उत्तराखण्डः बाजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Spread the love

बाजपुर। ऊधम सिंह नगर के बाजपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति तथा दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं स्वार तहसील के दूसरे घायल की हालत भी गंभीर है जिसे मुरादाबाद ले जाया गया है। उधर घटना में शक के आधार पर पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को केलोखेडा थाने के बाहर खडा किया गया था, जिसमें गुस्साए लोगों द्वारा आग लगा दी गई, जिसमें पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई अमल में लायेगी। बीती शुक्रवार को ग्राम भजुवानगला निवासी धर्मपाल सिंह सरना अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ बाइक पर होकर राधा स्वामी सत्संग सुनकर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर थाना क्षेत्र केलाखेड़ा के अंतर्गत ग्राम रम्पुरा काजी के नजदीक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली व दो बाइकों में टक्कर हो गई जिससे पीछे बैठी। महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई, जिससे बाइक पर बैठी निर्मला देवी ट्रैक्टर के नीचे आकर कुचली गई, जबकि उसका पति धर्मपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में ही राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला निर्मला देवी (50) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मपाल सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया है।


Spread the love