उत्तराखंड में बुजुर्ग महिला को जमीन बेचने के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी! चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

उत्तराखंड: देहरादून में बुजुर्ग महिला को जमीन के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत वृद्ध महिला से भू-माफिया केपी सिंह सहित दो आरोपियों ने जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए गए। वृद्ध महिला को केपी सिंह की जेल जाने की जब जानकारी मिली तो वृद्ध महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वृद्ध महिला की तहरीर के आधार पर केपी सिंह और उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्युत जिंदल (बुजुर्ग महिला) निवासी विवेक विहार जीएमएस रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा शोभित जिंदल घर बनाने के लिए राजेंद्र नगर के आसपास एक प्लॉट देख रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज वर्मा निवासी सहारनपुर से हुई थी। मनोज वर्मा सहारनपुर के रानी बाजार में ज्वेलर्स का काम करता है। मनोज वर्मा ने शोभित जिंदल को कहा था कि उसका दोस्त काशिफ सिद्दीकी और केपी सिंह जमीन खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उसके बाद मनोज वर्मा ने काशिफ सिद्दीकी और केपी सिंह के साथ मिलकर शोभित जिंदल को प्लॉट दिखाए और यह प्लॉट केपी सिंह की पत्नी पूनम चौधरी के नाम पर बताया गया। शोभित जिंदल को प्लाट पसंद आ गया और तीनों ने इसका सौदा 54 हजार रुपए प्रति गज के हिसाब से कर लिया। प्लॉट का सौदा तय होने के बाद शोभित जिंदल ने शुरुआत में मनोज वर्मा को पांच लाख रुपए का चेक दे दिया। उसके बाद 6 मई 2023 को लिखित अनुबंध किया गया और 52 लाख रुपए का चेक दिया गया और कुछ रकम नकद दी गई। शोभित जिंदल ने प्लॉट खरीदने की एवज में कुल 80 लाख रुपए दे दिए थे. इसी दौरान शोभित जिंदल को जानकारी मिली कि केपी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद जिंदल परिवार प्लॉट का सौदा कैंसिल करते हुए अपने रुपए वापस मांगने लगे तो काशिफ सिद्दीकी, मनोज वर्मा और पूनम चौधरी ने रुपए देने से साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना कैंट प्रभारी संपूर्णनंद गैरोला ने बताया कि विद्युत जिंदल (बुजुर्ग महिला) की तहरीर के आधार पर केपी,काशिफ सिद्दीकी,मनोज वर्मा और पूनम चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the love