Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी अगले 6 महीने के...

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी अगले 6 महीने के लिए नहीं कर पाएंगे हड़ताल, एम्सा लागू

देहरादून: राज्य में मार्च से लेकर अप्रैल तक आयोजित होने वाली बोर्ड परिक्षाओं भी देखते हुए उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया हैं, जिसके बाद अब राज्य में शिक्षा विभाग के किसी भी वर्ग में कार्यरत कर्मचारी अगले 6 महीनों तक कोई भी हड़ताल नहीं कर पाएंगे। राज्य सरकार ने अगले 6 महीनों तक के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी हैं। विभाग ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक होने वाली दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
इसको लेकर बकायदा विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से पहले हर बार इस तरह के आदेश जारी किए जाते हैं। जिसके चलते इस बार विभाग ने राज्य में 6 माह के लिए एस्मा लागू कर दिया हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें