UKSSSC पेपर लीक मामले के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Spread the love

UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर चल रही एसटीएफ की जांच के बीच देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है। शुक्रवार को उन्होने पेपर लीक मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

बता दें की इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से बड़ी कार्रवाई चल रही हैं, जिसमे अब तक 13 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं, वहीं एसटीएफ की जांच में अब भी कई बड़े लोगों ने नाम सामने आ सकते हैं, फिलहाल इस मामले को लेकर एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
बता दें की उत्तराखंड राज्य बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चार और पांच दिसंबर 2021 को आयोजित विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के आदेश जारी किए थे। इस मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ कर रही है।

कौन हैं यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष एस राजू
1984 बैच के आईएस अधिकारी एस राजू 23 सितंबर 2016 को UKSSSC के चेयरमैन बने थे। राजू से पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन डॉ. आरबीएस रावत थे।रावत के इस्तीफा देने के बाद एस राजू को जिम्मेदारी दी गई थी।


Spread the love