उत्तराखण्डः फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए स्कूली छात्र! प्रबंधन में मचा हड़कंप, अस्पताल में चल रहा उपचार

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी जिले के जूनियर हाई स्कूल पैडुल में छह छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। घटना से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार बुधवार को जूनियर हाईस्कूल पैडुल के बच्चों ने स्कूल में बना एमडीएम का भोजन खाया। इसके बाद स्कूल की छुट्टी हो जाने पर घर पहुंचे 6 बच्चों में उल्टी की शिकायत मिली। बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना स्कूल के शिक्षकों को भी दी गई। बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार छात्र सक्षम, मनोज, वंश, अभिनव, संचित और आयुष को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।


Spread the love