उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार राज्य के नए 12 वें मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के रुप में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मोहर लगा दी हैं। जिसके बाद अब 23 मार्च को धामी दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
लेकिन भले ही पुष्कर सिंह धामी को भाजपा विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया हो और वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हो, लेकिन उनके सामने अभी एक और पड़ाव हैं जिसे उन्हें पार करना होगा वह हैं, आने वाले 6 माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए सीएम धामी को अगले 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना ही होगा। संविधान के अनुच्छेद 164(4) में प्रावधान किया गया है कि यादि कोई व्यक्ति विधानसभा का सदस्य नहीं है, तो वह 6 महीने से ज्यादा मंत्री पद पर नहीं रह सकता है। ऐसे में धामी को 6 महीने के अंदर सदन की सदस्यता लेनी होगी और यदि ऐसा नहीं हो पाता तो धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी भी पड़ सकती है।
अब देखना होगा की विधानसभा की सदस्यता लेने के लिए सीएम धामी कहा से चुनाव लडेंगे।