Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडट्यूशन पढ़ने जा रहें भाई बहन की साइकिल को डंपर ने मारी...

ट्यूशन पढ़ने जा रहें भाई बहन की साइकिल को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर

हल्द्वानी। बिंदुखत्ता के राजीव नगर कार रोड पर हुए सड़क हादसे में 6 साल की एक मासूम की मौत हो गई, जबकि हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बिंदुखत्ता के राजीव नगर निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट की 6 साल की बेटी चाहत बिष्ट उर्फ रिंकी अपने 11 वर्षीय भाई दिव्यांशु के साथ साइकिल से कार रोड ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास मौजूद लोगों द्वारा दोनों को तत्काल एसटीएच हल्द्वानी लाए। जहां उपचार के दौरान रिंकी ने दम तोड़ दिया, जबकि दिव्यांशु का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतका रिंकी के पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट आईटीबीपी में हैं जो वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं और माता अनीता बिष्ट लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है।
हादसे के बाद से मासूम के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें