बीती देर रात जोगीवाला बैरियर चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज बलबीर डोभाल द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज आक्रोशित ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बालियान और उनके सभी साथियों ने मिलकर पुलिस मुख्यालय का कूच किया लेकिन पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्य सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और डीजीपी से नेहरू कॉलोनी एसओ मोहन सिंह और जोगीवाला चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। हालांकि देहरादून एसएसपी द्वारा जोगीवाला चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है लेकिन यूनियन की मांग है कि उन्हें सस्पेंड किया जाए।
ट्रांसपोर्ट यूनियन ने कहा कि जोगीवाला चौकी इंचार्ज ने गुंडागर्दी करते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की है इसलिए जब तक एसओ मोहन सिंह और जोगीवाला चौकी इंचार्ज को सस्पेंड नहीं करते वह धरना स्थल से नहीं उठेंगे। यूनियन ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात को जोगीवाला बैरियर पर चौकी इंचार्ज बलबीर डोभाल द्वारा ट्रक को रोका गया और जब ट्रक ड्राइवर ने सभी कागजात दिखाने के बाद ट्रक को नहीं छोड़ा, तो चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने ट्रक को छोड़ने की एवज में अवैध धनराशि की मांग की। इसके बाद ड्राइवर ने यूनियन को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद यूनियन पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह और चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मियों ने अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बालियान ने बताया कि देर रात जोगीवाला बैरियर पर जब ट्रक के कागज दिखाए तो उसमें आरसी नहीं थी. उसके बाद हमारे द्वारा अनुरोध किया गया कि ट्रक को छोड़ दिया जाए लेकिन चौकी इंचार्ज ने ट्रक नहीं छोड़ा बल्कि हमारे साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और मारपीट की।