हल्द्वानीः प्रमुख उद्योगपति महेश पाल का निधन! दिल्ली के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Spread the love

हल्द्वानी। पाल स्टोन क्रेशर के मालिक महेश पाल का निधन हो गया है। उन्होंने 67 वर्ष की उम्र अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और अस्पताल में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। बता दें कि हल्द्वानी के बृज बिहार निवासी महेश पाल का जन्म 8 अगस्त 1956 को हल्द्वानी शहर में हुआ था। वह पाल परिवार के सात भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे, वह अपने पीछे तीन बेटों और पत्नी को छोड़कर चले गए हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही पाल ग्रुप सहित शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें की पाल परिवार के लिए नवम्बर का महीना बेहद दुखद रहा। पिछले दिनों पांच नवम्बर को महेश पाल के बड़े भाई बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रहे रमेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, 20 दिनों के भीतर अब पाल स्टोन क्रेशर के मालिक और उनके छोटे भाई महेश पाल भी परिवार को छोड़कर चले गए, एक ही महीने के भीतर दो भाइयों के निधन से पाल ग्रुप सहित शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।


Spread the love