उत्तराखण्डः एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन! लाखों की स्मैक के साथ नर्स गिरफ्तारी, यूपी से लाकर उत्तरकाशी कर रही थी सप्लाई

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की कीमती 94 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्कर महिला को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर तस्कर को जेल भेज दिया गया है। आरोपी तस्कर महिला देहरादून के जाने-माने अस्पताल में नर्स के रूप में इंटर्नशिप कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला तस्कर ने बताया कि वो ये स्मैक बरेली से लेकर आई है। जिसको उत्तरकाशी सप्लाई करनी थी। साथ ही आस-पास के स्कूल और कॉलेजों में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करवाती है। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम के खुलासे भी हुई है। जिन पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love