उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव की तैयारियां! जसपुर में उप जिलाधिकारी ने निवर्तमान सभासदों के साथ की बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

Spread the love

जसपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उसी क्रम में जसपुर में उप जिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल द्वारा नगरपालिका क्षेत्र के निवर्तमान सभासदों के साथ बैठक की, जिसमें लोकसभा चुनाव में जसपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निवर्तमान सभासदों से बातचीत की गई। साथ ही सभासदों की समस्याओं को भी सुना गया। वहीं उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और आचार संहिता भी लग चुकी है। उप जिलाधिकारी ने कहा 2019 कि जो लोकसभा चुनाव था उसमें जो मतदान प्रतिशत था उसको इस बार बढ़ाना है। उसी के लिए आज निवर्तमान मेम्बरों के साथ बैठक की गई, क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव में शहर के बूथों पर मतदान प्रतिशत कम हुआ था इसलिए उनको बताया गया है कि सभी अपने वार्डो में प्रयास करें ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। वहीं उन्होंने जसपुर की जनता से अनुरोध किया है कि सभी लोग इस लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें।


Spread the love