जसपुर। जनता की समस्याएं सुनने के लिए आज जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें एडीएम के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। इस मौके पर कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एडीएम जय भारत सिंह, विधायक आदेश चौहान के साथ समक्ष विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें रखी, जिसको सुनने के बाद एडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।