उत्तराखण्डः डोईवाला के अमित ने एशियन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक! क्षेत्र में खुशी का माहौल

Spread the love

देहरादून। डोईवाला निवासी व सेना के जवान अमित कुमार ने इंडोनेशिया में सम्पन्न हुई एशियन चेम्पियनशिप 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। जिससे क्षेत्र में खुशी की माहौल है। बता दें कि 21 वर्षीय अमित कुमार पिछले 8 सालों से निशाने बाजी में क्षेत्र व देश का नाम रौशन कर रहे हैं। और कई स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल चुके हैं। सेना में रुचि रखने वाले अमित कुमार का चयन खेल कोटे के अंतर्गत भारतीय सेना में हो चुका है। जिसके बाद वह भारतीय सेना में रहकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पुत्र की इस उपलब्धि को लेकर निशानेबाज अमित कुमार के पिता सजंय वर्मा पूरी तरह उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एशियन चेम्पियनशिप जीतने के बाद उनकी निगाहें वर्ल्ड चेम्पियनशिप व ओलंपिक गेम पर रहेगी। और उन्हें पूरा विश्वास है कि निश्चित तौर पर इन प्रतियोगिता में भी उनका पुत्र देश को सोना दिलायेगा और देश का गौरव बढायेगा।


Spread the love