हल्द्वानी। प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से सामने आया है, यहां दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार हल्द्वानी से बरेली को जा रहा था, तभी ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में वो ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 की मदद से एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है। बीते शाम लालकुआं से किच्छा की ओर जा रहा था, जैसे ही बाइक सवार लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पहुंचा, तभी 16 टायरा ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार युवक का नाम मोहम्मद इस्लाम (36) पुत्र हफीक अहमद है, जो ग्राम कुमरा तहसील इज्जत नगर जिला बरेली का रहने वाला था। मृतक उत्तराखंड में फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री किया करता था, जो दिन भर फेरी कर घर की ओर जा रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।