उत्तराखण्डः राजधानी में गुलदार का आतंक जारी! ट्रैंकुलाइज करने की मिली अनुमति, वन विभाग ने लगाये 40 कैमरे

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक जंगली जानवरों का आतंक जारी है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, ऋषिकेश जैसे इलाकों में हाथी, भालू, गुलदार, बाघ आये दिन जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में दहशत व्याप्त है। बीते दिनों ही राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। उससे पहले गुलदार आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा कर ले गया था। राजधानी में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने भी गश्त बढ़ा दी है। विभाग के 40 कर्मचारी बन्दूकों से लैस होकर गश्त कर रहे हैं। 40 कैमरों से भी गुलदार पर नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा है। अब इस मामले में सीएम धामी ने भी एक्शन के निर्देश दिये हैं।


Spread the love