उत्तराखण्डः यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी! पुलिस ने यहां दर्जनों वाहनों के काटे चालान, तीन वाहन किए सीज

Spread the love

विकासनगर। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। यहां पछवादून में पुलिस ने 38 वाहनों के चालान काटे और तीन वाहन सीज किए। इसके अलावा पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की गई। रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव में पुलिस ज्यादा सख्ती बरत रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते पछवादून में पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग अभियान चलाया। थाना सेलाकुई की पुलिस ने थानाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में एमवी एक्ट में बीस चालान व रैश ड्राइविंग में एक वाहन सीज किया। 18 वाहनों का चालान कर संयोजन शुल्क के रूप में 10,500 रुपये वसूल किए। पुलिस एक्ट में 15 चालान कर संयोजक शुल्क 4500 रुपये वसूल किए। कोतवाली विकासनगर की पुलिस ने कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में एमवी एक्ट में छह वाहनों के चालान काटकर संयोजन शुल्क छह हजार रुपये वसूल किया।


Spread the love