उत्तराखण्डः हरिद्वार लक्सर मार्ग पर आया हाथियों का झुण्ड! मौके पर मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचा साइकिल सवार

Spread the love

हरिद्वार। यहां हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर आज हाथियों का झुंड आ गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक साइकिल सवार राहगीर हाथियों से बाल-बाल बचा। हाथियों के डर से साइकिल सवार सड़क पर गिर गया। इससे पहले हाथी साइकिल सवार राहगीर पर हमला करते। अन्य राहगीरों ने शोर मचा कर हाथियों को भगा दिया। मौके पर मौजूद राहगीरों के अनुसार साइकिल सवार के सड़क पर गिरने से हाथ पैर में चोट लगी है। मिस्सरपुर के निकट हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर तीन हाथियों के सड़क पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से वनकर्मियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कराने की मांग की है।


Spread the love