नैनीताल ::- गौराशक्ति योजना के अंतर्गत महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को लेकर अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशों के क्रम में पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स तकनीक से लैस बनाने के लिए जनपद स्तर पर महिला पुलिस की टीम गठित की गई है जिनके द्वारा स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्मा रक्षा तकनीक में भी निपुण बनाने का अभियान जारी किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को महिला उ.नि सुनीता कुंवर प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन जनपद नैनीताल के नेतृत्व में खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं महेंद्र सिंह भाकुनी, वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक, कराटे एसोसिएशन हल्द्वानी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वह स्वयं सशक्त बनाकर इव टीजिंग (छेड़छाड़), दुर्व्यवहार की घटनाओं एवम आपातकालीन स्थिति मे सुरक्षित बचाव करने में सक्षम बना सके।
नैनीताल :: पुलिस ने खालसा इंटर कॉलेज की छात्राओं को गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत सेल्फ डिफेन्स की दी ट्रेनिंग
- Advertisment -