उत्तराखण्डः लोगों के लिए नासूर बना पौड़ी-श्रीनगर हाईवे के पास पड़ा कूड़ा! एनजीटी के नियमों का उड़ रहा मखौल

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी-श्रीनगर हाईवे के पास बीते 10 सालों से डाला जा रहा शहरभर का कूड़ा अब लोगों के लिए नासूर बन गया है। कूड़े की समस्या से जूझ रही जनता पिछले लंबे समय से कूड़ा निस्तारण की मांग उठा रही है, लेकिन नगर पालिका कूड़े को जलाकर एनजीटी के नियम कायदों का मखौल उड़ा रही है। कूड़े की समस्या से निजात पाने के लिए जनता ने कई आंदोलन किए, लेकिन फिर भी कूड़े की दुर्गंध से जनता को निजात नही मिल पाई। वहीं पर्यटन नगरी पौड़ी की छवि पर भी कूड़ा ग्रहण लगा रहा है। दरअसल कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रचिंग ग्राउंड के लिए जमीन खोजने की मांग जनता उठाती आई है। नगर पालिका ने जमीन चयनित की, लेकिन जमीन रिजर्व फॉरेस्ट में आने के कारण फॉरेस्ट क्लीयरेंस पाने में भी पालिका को कई साल का समय बीत गया। अब नगर पालिका ने ट्रचिंग ग्राउंड की डीपीआर शासन को भेजी है जिससे बजट मिलते ही कार्य शुरू किया जा सके।


Spread the love