उत्तराखण्डः फिर धधकने लगे जंगल! नई टिहरी के बुडोगी गांव में वन विभाग के क्रूस्टेशन तक पहुंची आग

Spread the love

नई टिहरी। उत्तराखण्ड के जंगलों में अग्निकाण्ड की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। कई जगहों पर अब भी जंगल धधक रहे हैं, जिससे न केवल वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि जीव-जंतुओं को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। नई टिहरी के समीप बुडोगी गांव के जंगल भी धधक रहे हैं। आग के चलते हर तरफ धुआं-धुआं देखने को मिल रहा है। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड वाहन और एसडीएम संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालात ये हैं कि ये आग वन विभाग के कूस्टेशन तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि गढ़वाल से कुमाऊं तक प्रदेश में इस साल पिछले साल से अधिक जंगल धधके हैं। पिछले साल कुल 773 घटनाओं में 933 हेक्टेयर जंगल जला। जंगल की आग से झुलस कर तीन लोगों की मौत हुई और तीन घायल हुए, जबकि इस साल अब तक वनाग्नि की 1,144 घटनाओं में 1,574 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और छह लोगों की जान जा चुकी है।


Spread the love