उत्तराखण्डः कांग्रेस की जनसभा में पहुंची चुनाव आयोग की टीम! काजी ने फिर लगाए आरोप, भाजपा पर साधा निशाना

Spread the love

रुड़की। मंगलौर उपचुनाव का शोर 8 जुलाई की शाम को थम जाएगा और 10 जुलाई को मतदान होगा। चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी कजीत निजामुद्दीन ने एक बार फिर चुनाव आयोग की टीम पर रॉब जमाने का आरोप लगाया है। बता दें कि नारसन कला में कांग्रेस की एक जनसभा चल रही थी जनसभा के दौरान चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई। काजी निजामुद्दीन से उनकी बहस होने लगी। काजी ने कहा कि मंगलौर का पहले उपचुनाव ऐसा है जहां जबरदस्ती और डराया धमकाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि जितना डराओ उतना ही बीजेपी का चुनाव गर्क में जाएगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सरकार और प्रशासन कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। राशन विक्रेताओं, प्रधानों, ठेकेदारों को डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही कांग्रेस की सभाओं को प्रशासन बाधित करने की कोशिश कर रहा है। कहा कि भाजपा को अपनी हार का एहसास पहले ही हो गया है इसलिए बौखलाहट दिख रही है।


Spread the love