उत्तराखण्डः डोल्फिन कंपनी पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप! नारेबाजी के बीच धरने पर बैठे श्रमिक, पुलिस पहुंची

Spread the love

रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल की डोल्फिन कंपनी के श्रमिकों का शोषण का मामला सामने आये है। जिससे नाराज कंपनी के श्रमिकों द्वारा कंपनी गेट पर ही प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान श्रमिकों ने प्रबंधन पर कंपनी बेस श्रमिकों को ठेके के अधीन काम कराने का भी आरोप लगाया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस की श्रमिकों से नोंक झोंक हुई। कंपनी के दर्जनों श्रमिक कंपनी गेट पर एकत्रित हुए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया और श्रमिक कम्पनी गेट के पास ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान श्रमिक महिलाओं का कहना था कि वह कई वर्षों से कंपनी बेस पर काम कर रही हैं। अब कम्पनी प्रबंधन उनको ठेके के अधीन काम कराने के लिए दबाव बना रहा है। महिलाओं का यह भी आरोप है कि प्रबंधन 12-12 घंटे से अधिक काम करा रहा है। महिलाओं ने बताया कि प्रबंधन ने सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए हैं। उन्होंने प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप लगाया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस की श्रमिकों के साथ नोंकझोंक भी हुई।


Spread the love