उत्तराखण्डः बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग! पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने दिया धरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोडा मेडिकल कालेज में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने बदहाल व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाये। पूर्व दर्जा मंत्री ने कहा कि अल्मोडा मेडिकल कालेज रैफलर सेन्टर का काम कर रहा है। मेडिकल कालेज में फैकल्टी की भारी कमी होने के साथ न्यूरो सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, बर्न यूनिट, ट्रामा सैंन्टर, इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस सैन्टर, ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। कर्नाटक ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं को ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।


Spread the love