उत्तराखण्डः सीएम धामी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित! दी शुभकामनाएं

Spread the love

देहरादून। आज बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पं. दीन दयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में भी सीएम धामी ने प्रतिभाग किया। साथ ही प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में सीएसआर के सहयोग से स्थापित 442 स्मार्ट क्लास रूम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आज यहां पर शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए यहां सभागार निर्मित हुआ है। जिसका लोकार्पण भी हुआ और साथ में जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार हैं, इसमें हमारे विद्यालय और शिक्षकगण, विद्यार्थी और साथ में जो सीएसआर फंड के द्वारा अनेक स्थानों पर शिक्षा के उत्थान के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से स्मार्ट क्लास और वर्चुअल क्लास को बनाने में अपना योगदान देते हैं उन सभी को सम्मानित किया गया। इस सम्मान से जहां उनको प्रेरणा मिलेगी, वहीं आगे आने वाले समय में अपने जीवन में और अच्छी तरीके से तैयारी करेंगे और अच्छा काम करेंगे।


Spread the love