उत्तराखण्डः बोर्ड परीक्षाएं जारी! मई माह तक रिजल्ट जारी करवाने की तैयारी, शिक्षा महानिदेशक ने कही बड़ी बात

Spread the love

देहरादून। प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। शिक्षा विभाग नकलविहीन परीक्षा करवाने की पुरजोर कोशिशें में जुटा हुआ है। विभाग की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि मई महीने में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करवा दिया जाए, ताकि जिन भी छात्रों को अग्रिम परीक्षाओं की तैयारी करनी है उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि विभाग के यह प्रयास है कि बच्चे तनाव मुक्त, दबाव मुक्त परीक्षा दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए भी बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा के टिप्स दिए गए और इस वक्त भी विभाग की तरफ से यह कोशिश की जा रही है कि बच्चे बिना परीक्षा के भय के परीक्षा दें। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों के परीक्षा नतीजे पर गौर किया जाए तो उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट लगातार सुधरता चला जा रहा है। शिक्षा विभाग की तरफ से जहां इस बात के प्रयास किए गए की बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शिक्षकों की कमी ना रहे तो वहीं दूसरी ओर उनके पाठ्यक्रम को भी समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही यह भी प्रयास किए गए की छात्र भय मुक्त, तनाव मुक्त परीक्षा दें ताकि परीक्षार्थियों के साथ ही बोर्ड का रिजल्ट भी और बेहतर हो सके।


Spread the love