उत्तराखंड:एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कालागढ़ क्षेत्र से एक अफीम तस्कर गिरफ़्तार! ढाई किलो अफीम बरामद

Spread the love

एसटीएफ कुमाऊं की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कालागढ़ क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 22 लाख रुपये कीमत की दो किलो 30 ग्राम अफीम भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि अफीम बरेली से लाकर उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में सप्लाई की जानी थी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि बरेली से कालागढ़ के रास्ते उत्तराखंड में अफीम की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडेय, निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआइ विपिन चंद्र जोशी टीम के साथ कालागढ़ पहुंच गए। जहां टीम ने चेकिंग शुरू की तो एक युवक भागने लगा। शक होने पर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उसका पीछा कर हनुमान तिराहे के पास से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम भोगपुर, थाना बढ़ापुर, नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह बताया। बताया कि वह कई सालों से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहा था। वह अफीम बरेली से लाता है और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बेचता है। बाद में पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मलकीत से पूछताछ में अफीम तस्करी से जुड़े कुछ लोगों के संबंध में पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है। जिसके बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love