हरिद्वार। हरिद्वार में एक सनसनीखेज वारदात हुई है, यहां कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक के मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक झोपड़ी में मिला। वारदात से जहां इलाके में सनसनी फैली है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी राजेश चमगादड़ टापू पंतद्वीप में झुग्गी झोपड़ी डालकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर बसर करता है। शुक्रवार को राजेश का 6 वर्षीय बेटा अजीत दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार को तलाश करने पर पीड़ित राजेश की झुग्गी झोपड़ी से कुछ दूरी पर ही बनी एक झोपड़ी में अजीत का शव पड़ा मिला। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तभी पाया कि बच्चे के गले में चुन्नी का फंदा है। उसकी एक आंख और जबड़े को चूहों ने खा लिया है।