उत्तराखण्डः असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को रुद्रपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश! 18 नवंबर को होगी सुनवाई, रखेंगे अपना पक्ष

Spread the love

रुद्रपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में रुद्रपुर की कोर्ट ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को नोटिस भेजा था, जिसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री सरमा के वकीलों की टीम दिल्ली से रुद्रपुर पहुंची। इस दौरान रुद्रपुर कोर्ट की तरफ से इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तारीख दी गई है, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की तरफ से पक्ष रखा जाएगा। दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने उधमसिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में 11 फरवरी 2022 को एक जनसभा को संबोधित किया था। आरोप है कि इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर कथित तौर पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसको लेकर कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने रुद्रपुर कोर्ट में याचिका लगाकर परिवाद दायर करने की मांग की थी।


Spread the love