उत्तराखण्डः श्रीनगर ग्लास हाउस के समीप पिंजरे में कैद हुआ एक और गुलदार! रेस्क्यू कर भेजा गया पौड़ी नागदेव रेंज, लोगों ने ली राहत की सांस

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग की ओर से क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं। ग्लास हाउस के समीप बीती 24 मई को एक गुलदार के कैद होने पर वन विभाग द्वारा उसका रेस्कयू किया गया था। लेकिन बीते रोज शाम ढलने के बाद 10 बजे के आसपास ग्लास हाउस के समीप लगे पिंजरे में एक और गुलदार कैद हो गया। जिसको वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज भेजा गया है। जिससे गुलदार के खौफ तले जी रहे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग पौड़ी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि श्रीनगर की क्लास हाउस वाली रोड के पास लगाए गए पिंजरे में कैद हुए गुलदार को पौड़ी नागदेव रेंज भेजा गया है जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love