दिल्ली होता था लेकिन मेरा मन उत्तराखंड के लिए ही भागता था, जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं :- पीएम मोदी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर स्थित एनआईटी के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने गढ़वाली में सबसे पहले अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा कि चार धाम की रक्षक देवी मां धारी देवी और कमलेश्वर महादेव की पावन धरती मेरा दाना स्यौणा, दिदी भुलियो, भूला भौजियों थैं म्हारूं प्रणाम। आशा करब आप सब कुशल मंगल होला। जय बद्री विशाल जय केदार।

जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वर्चुअल रैली होती है तब आपसे मिलता तो था मैं दिल्ली होता था लेकिन मेरा मन उत्तराखंड के लिए ही भागता था। जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं। और उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग और मौसम ने मुझे आपके बीच आने और दर्शन करने का सौभाग्य दिया। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड का हर नागरिक जानता है कि मेरा देवभूमि से क्या नाता है। कोई कल्पना कर सकता है कि 2019 में चुनाव का आखिरी दौर चल रहा था, मैं खुद काशी से चुनाव लड़ रहा था लेकिन मेरा मन कर गया था कि देवभूमि की माटी को माथे पर लगा लूं। देवभूमि में बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं देवभूमि चला आया। ये देवभूमि के प्रति मेरी भक्ति और लगाव है। यहां से सदा ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की भूमि को प्रणाम करता हूं।


Spread the love