बारिश बनी आफत: डोईवाला में घर में आई दरारें! प्रशासन ने मकान कराया खाली

Spread the love

उत्तराखंड में भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही बारिश से डोईवाला विधानसभा के गडुल पंचायत में खदाली गांव में जमीन धंसने से एक घर में दरारें आ गई. जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घर में रह रहे लोगों को शिफ्ट कर दिया है। स्थानीय राधेश्याम का कहना है कि कई सालों से उनका पूरा परिवार गांव में रह रहा है लेकिन इस बार बारिश से गांव को खतरा पैदा हो गया है। घर में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं और जमीन भी धंसने लगी है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की मांग की है। तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का मौका मुआयना किया और प्रभावित परिवार को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है। ग्राम प्रधान धर्मपाल ने बताया कि खदाली गांव में आधा दर्जन से अधिक परिवार लंबे समय से रह रहे हैं। भारी बारिश से अचानक राधेश्याम के पक्के मकान में मोटी-मोटी दरारें आ गई और मकान जमीन से धंसने भी लगा है। उन्होंने कहा कि घर रहने लायक नहीं रह गया है। उन्होंने इसकी सूचना तहसील को दी, जिसके बाद लेखपाल ने क्षेत्र का दौरा किया और खतरा बने मकान में रह रहे परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट किया। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है।


Spread the love