पर्यटन सीजन में लड़खड़ाई यातायात व्यवस्था! अधिवक्ता प्रभा नैथानी ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र

Spread the love

सरोवर नगरी नैनीताल में इनदिनों पर्यटन सीजन पीक पर है जिस वजह से यहां सड़कों में वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। हालत ये है कि सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। वाहनों की भारी भीड़ के कारण स्कूली बच्चों, बीमार लोगों, बुजुर्गों का खासतौर पर सड़क पर निकलना भारी हो रहा है। यहां तक की सरकारी, प्राइवेट कर्मचारी भी समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला कोर्ट, हाईकोर्ट के अधिवक्ता भी अपने वादों की पैरवी के लिये समय पर कोर्ट नहीं जा पा रहे हैं। नैनीताल शहर में पर्यटन सीजन में स्थानीय लोगों को हो रही इन परेशानियों को देखते हुए महिला अधिवक्ता प्रभा नैथानी ने एक पत्र लिखकर शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को दी। एडवोकेट नैथानी के पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने इसे पीआईएल के रूप में स्वीकार कर लिया है। आज इस मामले में सुनवाई होगी। प्रभा ने लिखा है कि नैनीताल में खासकर सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या होती है। कहा कि सीजन के दौरान हजारों पर्यटक अपने वाहनों और टैक्सी से यहां आते हैं जो जाम का कारण बनते हैं। प्रभा ने मुख्य न्यायाधीश को बताया कि उच्च न्यायालय की तरफ से समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस और जिले के कप्तान को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी हुए है लेकिन सब बेनतीजा ही निकला।


Spread the love