लालकुआं में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान! लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

Spread the love

लालकुआं। उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर आज प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में लालकुऑं में भी विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लालकुऑं की विभिन्न कॉलोनियों को चार सेक्टरों में बांटा गया जिसके लिये चार अलग अलग सेक्टर प्रभारी बनाये गये जिन्होंने अपने नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान बेहतर तरीके से किये।

वहीं अलग-अलग जगहों से एकत्र कूड़े करकट को निस्तारण की व्यवस्था भी की गई थी। विशेष स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत लालकुऑं, आईटीबीपी, सेंचुरी पेपर मिल, बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, नैनीताल दुग्ध संघ, विधुत विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्व सैनिक संगठन, व्यापार मण्डल ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाते हुए कई ट्रेक्टर ट्रॉली कूड़ा एकत्र किया जिसके बाद कूड़े को निस्तारण के लिये हल्द्वानी भेजा गया है इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार और अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई।


Spread the love