भीमताल :: नगर की सीवर संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए समाज सेवी बृजवासी ने कुमाऊँ आयुक्त को शौंपा ज्ञापन

Spread the love

भीमताल ::- ‘सीवर प्लांट’ का हो उच्च कोटिय नवीनीकरण, नगर की स्वच्छता सुव्यवस्थित रखने के लिए आधुनिक प्रणाली के आधार पर धरातल में सीवर का स्टेक्चर तैयार कर नव निर्माण किया जाये।

भीमताल नगर में शहर के सीवर का फिल्टर प्लांट भीमताल झील से जाने वाले सिंचाई नाले के समीप घटीगाड़ पर बना है जो भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को फिल्टर करने का कार्य करता है। प्लांट ओल्ड प्रोसेस का होने के कारण भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को ठीक से फिल्टर सफ्लाई नहीं कर पा रहा है। भीमताल शहर में कई जगह आए दिन सीवर ओवर फ्लू की घटना होते रहती है जिससे शहर, भीमताल झील को इस सीवर गन्दगी से संक्रमित होना पड़ता है। लगभग पिछले कई सालों से भीमताल नगर वासी राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भीमताल सीवर प्लांट के उच्च कोटिय नवीनीकरण एवं भीमताल नगर के सभी वार्डो में सुव्यवस्थित सीवर लाइन स्टेक्चर तैयार कर भीमताल की व्यवस्था सुधारने की माँग कर रहे हैं लेकिन नगर वासियों की प्रमुख समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया। आज स्थिति ये है कि सीवर प्लांट से घटीगाड़ गधेरे में गन्दगी जा रही है जो आगे जाकर स्थानीय लोगों के खेतों में जा रही है जिससे ढूँगसिल, बिलासपुर, खेरोला एवं आस-पास के किसान काफी परेशान हैं।

लोगों ने कई बार विभाग को अपने खेतो में सिंचाई के पानी में सीवर आने की बात कही लेकिन विभाग रोकथाम करने की बात कहता है परंतु रोकथाम हो नहीं पाती है, ऐसा ही हाल भीमताल शहर में कई जगह सीवर लाइन ओवर फ्लू होने से भी होता रहता है, जिससे सीवर शहर की नालियों, झील एवं सड़कों पर फैलता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पूर्व में मुख्यमंत्री सचिव,कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला को भीमताल सीवर प्लांट एवं शहर की सीवर ओवर फ्लू संबंधी समस्या से प्रमुखता से अवगत कराया था साथ ही निराकरण की माँग की थी जिस पर रौतेला ने संबंधित विभाग को शीघ्र सीवर संबंधित समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया था उसके बाद काफी हद तक विभाग ने भीमताल नगर की सीवर लाईनों की लीकेज संबंधी समस्या पर कार्य किया लेकिन सीवर प्लांट ओल्ड प्रोसेसिंग का होने के कारण समस्या आज भी ज्यों कि त्यों बनी हुई है।

हफ्ता माह भर में प्रायः नगर में देखने को प्रत्यक्ष सभी को मिलती है बृजवासी ने आज पुनः कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंप भीमताल शहर के सीवर संबंधित समस्याओं का शीघ्र उच्च स्तरीय निराकरण करने की माँग एवं नव निर्माण कार्य के लिए बजट पास कर धरातल पर कार्य कराने कि माँग की है।


Spread the love