उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में यूपी-हरियाणा समेत तीन राज्यों के चार अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी

Spread the love

उत्तराखंड में 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घपले में तीन राज्यों के चार तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। जिसमें यूपी के दो, हरियाणा और हिमाचल का एक-एक अधिकारी शामिल है। एसआईटी को जांच में इनकी भूमिका संदिग्ध मिली है।

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर शैक्षिक संस्थानों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं के फर्जी प्रवेश दर्शाकर करोड़ों की छात्रवृत्ति का घपला हुआ था। एसआईटी जांच के बाद इस प्रकरण में देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न थानाें में 22 शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें कुछ शैक्षणिक संस्थान उत्तर प्रदेश के थे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हुए। इनमें कुछ अधिकारी अब भी जेल में हैं। एसआईटी प्रभारी अमित श्रीवास्तव के मुताबिक प्रकरण की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ ही मामले हैं शेष हैं, जिनमें कार्रवाई होनी है। एसआईटी की ओर से तीन राज्यों के संबंधित विभाग से कार्रवाई की अनुमति मांगी गई है। यूपी की ओर से अनुमति मिल चुकी है। जबकि अन्य राज्यों के साथ वार्ता चल रही है। मामले की विस्तृत जांच के बाद आरोपियों को चार्जशीट दी जा सकती है।


Spread the love