संदीप हत्याकांड का खुलासा! पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

पंतनगर। शान्तिपुरी न03 में बीजेपी के मंडल महामंत्री संदीप सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी समेत उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके अवैध खनन से अर्जित संपत्ति की जांच कर जब्त की जाएगी।
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया की बीती 14 मई को गोविन्द सामन्त श्री ट्रेडर्स खनन पट्टा खेतों के पास खनन के वाहनों को रास्ते से हटाने को लेकर संदीप सिंह कार्की , दीपक सिंह मेहता व मोहन सिंह मेहता के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद मोहन सिंह व दीपक सिंह द्वारा मौके पर ललित मेहता को हथियार पिस्टल के साथ बुलाया गया व मौके पर तीनों ने एक राय होकर ललित मेहता ने पिस्टल से संदीप कार्की की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज एंव संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद सूचना संकलन करते हुए घटना के विभिन्न कारणों एवं विवादो पर कार्य करते हुए फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी रखते हुए आरोपी मोहन सिंह मेहता, ललित सिंह मेहता व दीपक मेहता को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही ललित मेहता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी बरामद की गई हैं।

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और अवैध संपत्ति जब्त की कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी के नेतृत्व में अवैध खनन से प्राप्त संपत्ति की जांच कर उसे जब्त किया जाएगा।


Spread the love