खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, दो घायल

Spread the love

अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में एक पिकअप वाहन सड़क छोड़ खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार पिकअप चालक सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर दन्या पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया। जहां डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं.गुरुवार को दन्या से नैनौली गांव की तरफ पिकअप वाहन संख्या यूके 04 सीए 9944 निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। कुछ ही दूर चलने के बाद यह पिकअप जब थली गांव के पास पहुंचा ताे अचानक वाहन का एक्सेल टूट गया, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गया। वाहन के अनियंत्रित होने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को काबू करने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन चालक माेतियापाथर निवासी सुमित रजवार ने बताया कि एक्सेल टूटने से वाहन फ्री हो गया था। वाहन को ब्रेक लगाकर रोकने की पूरी कोशिशि की गई, लेकिन वाहन सड़क से नीचे पलट गया। दन्या थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों एवं 112 के माध्यम से दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर सीएससी पहुंचाया गया. पुलिस के मुताबिक वाहन को मोतियापाथर निवासी पिकअप सुमित रजवार चला रहे थे। वहीं रास्ते में थली गांव निवासी रूप सिंह ने इस वाहन में लिफ्ट ली थी. वाहन के पलटने से बजुर्ग रूप सिंह को ज्यादा चोटें आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी धौलादेवी में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं।


Spread the love