सरोवर नगरी नैनीताल में बड़ी डे विजिट पर आने वाले पर्यटकों की संख्या

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में इन दिनों एक दिवसीय भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं, जिससे शहर में सैलानियों की संख्या तो बढ़ रही हैं लेकिन होटलों के कई कमरे खाली जा रहे हैं। कौसानी, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रानीखेत व अल्मोड़ा में ठहरने वाले ज्यादातर पर्यटक अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव नैनीताल में दिन में पहुंचते हैं और दिन भर नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों की सैर करने के बाद उसी दिन शाम को वापस अपने शहरों को वापस लौट जाते हैं। जिस कारण नगर में इन दिनों एक दिवसीय भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की तादाद बढ़ती जाती हैं। जिसका फायदा रेस्टोरेंट, नौका चालक, टैक्सी चालक, फोटोग्राफर व फड़ कारोबारी व घोड़ा चालाक को तो मिलता है, लेकिन होटल व्यवसाइयों को इसका लाभ नही मिल पाता। वहीं मंगलवार को भी नगर के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। नैनी झील नौकाओं से लबरेज नज़र आई। तो वहीं पार्किंग स्थल भी पैक रहे और मालरोड में भी सैलानियों से पटी रही। सड़कों में वाहन रेंगते नजर आए।

मौसम रहा सुहावना
नैनीताल: सरोवर नगरी में मंगलवार को सुबह रुक रुक कर बारिश हो रही थी। तो वहीं पूरा दिन दिन आसमान बादलों से पटा रहा। तो वहीं शाम के समय धूप निकल आई। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश तीन मिमी रिकार्ड की गई ।


Spread the love