नैनीताल – फन कार राइडिंग के दौरान चोटिल हुई महिला पर्यटक के पति ने एडवेंचर प्रबंधन के डायरेक्टर के खिलाफ कोतवाली में दर्ज की शिकायत

Spread the love

नैनीताल। कुछ दिन पूर्व नगर के समीपवर्ती क्षेत्र चारखेत में अलीगढ़ निवासी एक महिला पर्यटक एडवेंचर करने के दौरान हादसे का शिकार हो गयी थी। हादसे में महिला पर्यटक की चोटी कार की चेन में फंस गई। जिससे तेज झटका लगने से महिला के बालों के साथ ही उनके सर की चमड़ी भी उतर गईं थी। वहीं कार से नीचे गिरने से महिला गम्भीर रूप से घायल भी हो गई थी। जिसके बाद अब इस मामले में महिला पर्यटक के पति प्रकाश वर्मा ने एडवेंचर प्रबंधन के डायरेक्टर के खिलाफ मल्लीताल थाने में ऑनलाइन शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह बाबा नीम करोली धाम आगरा रोड अलीगढ़ निवासी राधिका वर्मा अपने परिवार संग नैनीताल घूमने के लिए आई थी। इस दौरान एडवेंचर पार्क में साहसिक गतिविधि करने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिससे महिला के सिर की चमड़ी उतर गई थी और कमर में काफी चोट आई थी। जिसके बाद बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था। राधिका के पति प्रकाश वर्मा ने ईमेल के माध्यम से मल्लीताल कोतवाली को एक शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर है। उनका और उनके परिवार का नैनीताल आने का अनुभव बेहद खराब रहा है। उन्होंने एडवेंचर पार्क प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। बताया कि गो कार्ट राइड के दौरान एडवेंचर प्रबंधन के द्वारा पीछे की सीट को कवर नहीं किया गया था। जो हादसे का एक बड़ा कारण था। साथ ही वहां कोई एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार के लिए भी कोई टीम नहीं थी। 40 मिनट तक उनकी पत्नी की कोई मदद नहीं की गई।
अभी दिल्ली के अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है। उनकी रीड की हड्डी, फेफड़े, गले में गंभीर चोटें आई हैं। वह अपने 8 और 5 साल के बच्चों की देखभाल के लिए चिंतित हैं। किसी और व्यक्ति के साथ यह ना दोहराया जाए , इसके लिए संबंधित एडवेंचर पार्क डिपार्टमेंट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


Spread the love