नैनीताल : एसएसपी ने ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग में दो परिवारों को जोड़ा

Spread the love

नैनीताल ::- एसएसपी नैनीताल ने ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग में दो परिवारों को एक बार फिर से जोड़ा।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उनकी समय से जॉच कर उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष एव विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल, डॉ. युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/कउांसलर, प्रभा पन्त प्रो. सदस्य एच्छिक ब्यूरो,डॉ.बहादुर सिंह बिष्ट (सामाजशास्त्री) संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड, राम सिंह बसेड़ा(अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशियन हल्द्वानी की उपस्थित में शनिवार को ऐच्छिक व्यूरों में कुल 07 प्रकरणों में काउन्सिंलिंग करायी गयी।

जिनमें से 01 प्रकरणों का निस्तारण (राजीनामा) किया गया तथा 02 प्रकरणों में आवेदकों द्वारा काउन्सिंलिंग के लिए अग्रिम तिथि नियत किये जाने का अनुरोध किया गया तथा 02 प्रकरण में कोर्ट के समक्ष कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।


Spread the love