नैनीताल : एसपी क्राइम,ट्रैफिक द्वारा एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ, मतदान स्थल के केंद्रों और बूथों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की स्थिति का लिया जायजा

Spread the love

नैनीताल /हल्द्वानी ::- डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम, ट्रैफिक नैनीताल द्वारा एमबीपीजी डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव 2022 में लगे सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:-

– सभी पुलिस बल लाठी, हेलमेट, प्रोटेक्टर और शील्ड के साथ अलर्ट मोड में ड्यूटी देंगे। किसी भी कानून व्यवस्था संबंधी परिस्थिति के लिए तैयार रहें।

– ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरती जाए। सभी पुलिस बल ड्यूटी को गंभीरता और संवेदनशील होकर करेंगे। ऐसा कोई कृत्य प्रकाश में न आए जिससे की नैनीताल पुलिस की छवि खराब हो।

– थाना प्रभारी स्वयं चुनाव का ड्यूटी चार्ट के अनुसार सभी ड्यूटियां को समय समय पर चैक करते रहें।

– निजी वाहनों से मतदाताओं को चुनाव स्थल तक लाए जाने पर पूर्व में भी कई बार विवाद की स्थिति पैदा हुयी है। इस पर सतर्क दृष्टि रखी जाय।

– स्कूल की परिधि के चारों ओर ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मी सतर्क रहेंगे, अराजक तत्वों की गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। किसी भी प्रकार की अराजकता होने पर सम्बन्धित तत्वों के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

– मतदान स्थल पर धारा 144 लगायी गयी है। अतः क्षेत्राधिकारी संबंधित परगनाधिकारी से समन्वय करते रहेंगे।

– चुनावी परिणाम की घोषणा के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा। विजयी प्रत्याशी को सुरक्षित उसके निवास स्थान तक पहुंचाया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्घित थाना प्रभारी की होगी।

– जिन कर्मियों की ड्यूटी कैमरों के साथ लगाई गई, वे सभी भी अलर्ट रहकर ड्यूटी देंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे।

-स्थानीय अभिसूचना ईकाई भी संवेदनशील होकर कार्य करेंगे कोई भी इनपुट प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को उचित माध्यम द्वारा तत्काल सूचना देंगे। जिससे की कानून व्यवस्था प्रभावी होने से पूर्व ही उसे नियंत्रित किया जा सके।

– इसके अतिरिक्त कॉलेज के सभी मतदान केंद्रों और बूथों को भी चेक किया गया।

इस दौरान ब्रीफिंग में हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी, नितिन लोहनी, सीओ भवाली, हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत सभी अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे।


Spread the love