नैनीतालः 2 दिवसीय चैस व कैरम प्रतियोगिता का आगाज! ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के रॉयल होटल में आज 2 दिवसीय भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय प्रबंधक एससी गौतम ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के 12 मंडलों के खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनका एलआइसी द्वारा जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। आयोजक हरीश तिवारी ने बताया प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रोजमर्रा के काम के दौरान कर्मचारियों का मानसिक तनाव कम करने और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कैरम 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व चैस के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा सहित 52 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।


Spread the love