ओमिक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू

Spread the love

नैनीताल जिले में ओमिक्रान के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग तीव्र कर दी है। जिसमें 80 लोगों की सूची तैयार की गई है। इन सभी लोगों की कोरोना जांच की गई है।
रविवार को नैनीताल जिले में ओमिक्रान के मिले छह मामलों के बाद अन्य लोगों की जांच बढ़ा दी गई है। यहां छह लोगों में ओमिक्रान पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी।
नैनीताल जिले में पहली बार ओमिक्रान के मरीज मिले हैं। हालांकि ये सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग इन छह लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है। अभी 80 लोगों की जांच कर ली गई है। इन सभी की कोरोना जांच की गई है। अगले तीन दिनों में इनकी रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद अन्य जांचों का दायरा बढ़ाया जाएगा। ये पहली बार है जब नैनीताल जिले में ओमिक्रान के मामले मिले हैं। इससे पहले यहां कोरोना का डेल्टा वैरिएंट के मरीज मिल रहे थे।


Spread the love