हल्द्वानीः बारिश से हुए नुकसान का आंकलन! अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट, लोगों से की विशेष अपील

Spread the love

हल्द्वानी। गुरूवार को हल्द्वानी-काठगोदाम के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई मूसलाधार बरसात के बाद उफान पर आए देवखड़ी नाले और रकसिया नाले से हुए नुकसान और जल भराव के चलते शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आंकलन कर सहायता राशि देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा हल्द्वानी के जलभराव वाली कालोनियों और लालकुआं क्षेत्र में जमरानी फीडर सहित अन्य नालों की सफाई जारी है। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राहत शिविरों के संचालन हेतु स्थल चिन्हित कर अन्य आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की जा चुकी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने आम जनमानस से पुनः अपील की है कि तेज बहाव के समय बेवजह नदी नालों को पार न करे। सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे और सुरक्षित रहें।


Spread the love