निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में वोटिंग के समय को बढ़ाया एक घण्टा

Spread the love

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में वोटिंग के समय को एक घण्टा बढ़ा दिया है। 14 फरवरी को चुनाव के दिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राज्य बनने के 21 साल बाद अब तक हुए विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार होगा कि शाम 5 बजे बाद भी वोटिंग चलेगी। जिससे वोटिंग परसेंटेज बढ़ने की भी सम्भावना है।

बीते चुनावों में यह देखने को मिला है कि सुबह के पहले एक-दो घंटे और लास्ट के एक घंटे में सबसे ज्यादा लोग वोटिंग के लिए आते है।

निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक इस बार उत्तराखंड के 13 जिलों में मतदाताओं की कुल संख्या 81.43 लाख है। इनमें से 42.24 लाख पुरुष व 39.19 लाख महिला मतदाता हैं। जबकि पूरे प्रदेश में करीब 94 हजार सर्विस मतदाता हैं। राज्य गठन के बाद से अब तक हुए किसी भी चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती हमेशा से रही है, जिसके चलते आंकड़े अच्छे भी नहीं है।


Spread the love