Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड सीनियर ओपन स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप में जय रावत ने प्रथम स्थान किया...

उत्तराखंड सीनियर ओपन स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप में जय रावत ने प्रथम स्थान किया हासिल

उत्तराखंड सीनियर ओपन स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप-2022 में अल्मोड़ा के जय रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया। हलद्वानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 93 से 105 किलोभार वर्ग में अल्मोड़ा के जय रावत ने प्रथम स्थान पाया है। जय रावत ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में दो बार पदक जीते हैं। जय की सफलता पर सुयश कांडपाल, दिनेश नगरकोटी, राजेंद्र कनवाल, चंद्र शेखर कांडपाल, संतोष , आकाश गोस्वामी, दीपा बिष्ट, सोनाली मल, शिवांगी जीना, जगदीश आदि ने उन्हें बधाई दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें