नये साल को लेकर अलर्ट हुआ दून अस्पताल! डॉक्टरों की लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी

Spread the love

नए साल के मौके पर होने वाले दुर्घटनाओं को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है। इसके लिए डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर को जारी कर दिया गया है। यह रोस्टर नए साल के पहले दिन और अगले दिन तक प्रभावी रहेगा।

दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल के मुताबिक नए साल को लेकर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने बताया ठंड के मौसम की वजह से सांस की बीमारी से ग्रसित मरीज भी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते हैं। इसको देखते हुए दो अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया आपातकालीन विभाग के नोडल अधिकारी को इमरजेंसी की स्थितियों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया नव वर्ष को देखते हुए ऑर्थोपेडिक सर्जन, फिजिशियन, जनरल सर्जन की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। बता दें नये साल में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए अस्पताल के ओटी इमरजेंसी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। जिससे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर उपचार मिल सके. इसके अलावा देहरादून के मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है ऐसे में श्वास के मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल की इमरजेंसी में ऐसे रोगियों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता कराई गई हैं।


Spread the love