Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंड14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगे उत्तराखंड के सभी स्कूल व...

14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगे उत्तराखंड के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र! आदेश जारी

भारी बारिश के अलर्ट के चलते 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वहीं 16 को रविवार का अवकाश है। अगले तीन तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि शुक्रवार और शनिवार को भारी से भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जनपदों के अधिकांश स्थानों के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें