नैनीताल :::- राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत समग्र शिक्षा नैनीताल के परियोजना अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों से इन आयोजनों के माध्यम से सीखने को प्रेरित किया।
जनपदीय प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी के रूप मे हल्द्वानी के खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा एवं जिला विज्ञान समन्वयक डॉ.दिनेश जोशी के नेतृत्व में जिला समन्वयक डॉ.प्रीति मजगई, रमसा के पूर्व जिला समन्वयक पीसी तिवारी, इंसपायर अवार्ड जिला समन्वयक डॉ. हिमांशु पांडे, ब्लॉक समन्वयक पीएस बिष्ट, पंजीकरण में हेम जोशी, वंदना चौधरी सहित क्विज मास्टर्स के रूप मे अमर सिंह, प्रदीप जोशी, मीना पलियाल, पुरुषोत्तम बिष्ट, डॉ.जगत प्रकाश मुरारी, मीनाक्षी कनवाल आदि ने योगदान दिया। विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक के रूप में डॉ.हिमांशु पांडे, डॉ. प्रीति मजगई एवं धीरज पंत द्वारा योगदान दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक समन्वयक आशुतोष शाह, सुनील जोशी एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के रूप में रश्मि पांडे, रितु अधिकारी, आदि ने प्रतिभाग किया।
जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में धारी ब्लॉक की राईका धानाचुली की टीम ने प्रथम, कोटाबाग ब्लॉक के राईका कोटाबाग ने द्वितीय तथा हल्द्वानी विकास खण्ड के राबाईका दौलिया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग में कोटाबाग का नवोदय विद्यालय प्रथम, धारी ब्लॉक के अ.उ.रा इंटर कॉलेज धानाचुली की टीम ने द्वितीय एवं ओखलकांडा ब्लॉक के अ.उ.रा.ई.का. पतलोट का दल तृतीय स्थान पर रहा। जबकि अ
उ.रा.ई.का फूलचोड एवं राईका नौकुचियाताल को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।
जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज प्यूडा के डेविड कुमार ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के प्रियांशु बिष्ट ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज पतलौट के आदित्य मटीयाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ ही अंकिता बिष्ट द्वारा तैयार पोस्टर तथा मयंक एवं अभिषेक के गणितीय माडल विशेष रूप से सराहनीय रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय संयोजक के रूप मे हेमलता रिखाड़ी, वंदना चौधरी, हरीश बिष्ट आदि द्वारा विशेष योगदान दिया।
पुरूस्कार वितरण में रा शि संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मदन गिरी गोस्वामी, जिला समन्वयक डॉ.प्रीति मजगई, डॉ.दिनेश जोशी, डॉ.हिमांशु पांडे, पुरुषोत्तम सिंह बिष्ट आदि ने योगदान दिया।