राज्य के इस जिलें के डीएम ने 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के दिए आदेश

Spread the love

उधम सिंह नगर जिले के रवींद्रनगर में हुई घटना के बाद पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में इंटरनेट कंपनियों को इंटरनेट सेवा बंद करने के लिखित रूप से आदेश दे दिए हैं। जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि इस तरह की अभी तक जिला प्रशासन से रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें निर्णय लिया जाएगा।

गोवंश पशु हत्या के मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने इंटरनेट कंपनियों को पत्र भेजकर जिले में कानून और शांति व्यवस्था के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए बंद करने को कहा। वहीं प्रशासन ने शहर में लगे टावरों के कनेक्शन काटने के आदेश विद्युत विभाग को मौखिक रुप से दे दिए हैं। जिसके बाद से विद्युत विभाग ने कुछ टावरों के कनेक्शन काट भी दिए है।


Spread the love